Sunday, May 10, 2020

'मत कहिए'

'मत कहिए'
क्या कह दिया !
ये आप ने,
ये मत कहिए।
अब गर्म हवाएं
चलती हैं,
ये मत कहिए।
अब धरती आग
उगलती है,
ये मत कहिए।
अब, इन पर भी
भौहें तनती हैं
ये मत कहिए।
ये मत कहिए।
----

No comments:

Post a Comment