Friday, March 19, 2021

'लेखक' होना

'लेखक' होना

लिख लेता हूँ,
मन करता है तो
लिख लेता हूँ,
रिकॉर्ड करने को,
गहन भावों में
डूबते हुए,
संजो लेने,
दुःख और प्रेम
उड़ेल कर,
साझा करने
सहज होने को
लिख लेता हूँ।
लिख लेता हूँ,
शौकिया,
कविताएँ, लेख, संस्मरण,
कुछ कुछ,
छप भी जाता है।
मगर, मात्र
लिखने भर से,
प्रकाशित होने से,
कोई 'लेखक' नहीं
बन जाता ।
'लेखक' बनना !!
बड़ा कठिन है।
------

Saturday, March 13, 2021

भरोसा खुद पे अब टिकता नहीं,
चलो यहाँ से दूर खो जाएं कहीं। 

जो मिल गया वो भी कुछ कम नहीं,   
सिरज कर साँसों में सो जाएं कहीं !!

-----