अगले दर्जे में दाखिले का वक्त आ रहा है,
सोच रहा हूँ किस विषय का फॉर्म भरा जाए,
वो कहते हैं आइए हमारी पाँति में शामिल हो जाइए,
मगर सुना है उसके लिए 'एंट्रेंस एग्जाम' पास करना पड़ेगा ,
पास भी हो पाऊंगा इस नए इम्तिहान में, डर लगता है
सोचता हूँ ये वाला 'हर्डल' कूद पाना मुश्किल हो गया है !!