Monday, October 14, 2019

'ये भरोसा लिए'

'ये भरोसा लिए'

बुन के चांदी का,
झिलमिल चंदोवा लिए, 
भर के अमृत का 
पूरा कटोरा लिए,
रात भर चाँदनी का,  
अगोरा किए !!

हो गया है सवेरा 
निहोरा किए, 
चल दिए हम, 
समेटे  चंदोवा लिए ,
रात आएँगे फिर
जोहने के  लिए !! 

फिर मिलेंगे कभी,
 फिर इसी ठौर पर, 
ये ही हसरत लिए, 
झिलमिलाता हुआ,
ये चंदोवा लिए 


ये भरोसा लिए !! 

Monday, October 7, 2019

'जीवन'

Rakesh Tewari
Published by Rakesh TewariApril 5
'जीवन'
इक सूख चला
एक फूल रहा
जीवन का चरखा
घूम रहा।
इक पतझड़ में
इक नव पल्लव
टहनी शाखों पर
झूल रहा।
फूटा पड़ता,
चटख रंग,
झाड़ों तरुओं पर
उछल रहा।
सूखे कूचे,
पक्के मकान
कोने अतरों से
झाँक रहा।
हरसिंगार,
मालती लता,
शोभित सुरभित,
महमहा रहा।
मधु परागमय
कुसुमों पर
मधुपों का कम्पन,
गूँज रहा।
नव जीवन ले ,
नव आशा भर,
आया वसंत, फिर
साज रहा।
-----