'ये भरोसा लिए'
झिलमिल चंदोवा लिए,
भर के अमृत का
पूरा कटोरा लिए,
रात भर चाँदनी का,
अगोरा किए !!
हो गया है सवेरा
निहोरा किए,
चल दिए हम,
समेटे चंदोवा लिए ,
रात आएँगे फिर
जोहने के
लिए !!
फिर मिलेंगे कभी,
फिर इसी ठौर पर,
ये ही हसरत लिए,
झिलमिलाता हुआ,
ये चंदोवा लिए
ये भरोसा लिए !!