Tuesday, March 20, 2018

भरोसा

भरोसा

Published by Rakesh Tewari

कुछ नाते बनते हैं, कितने कोमल संवेदी,
पल में खिलते कुम्हलाते, सपन्दित ऐसे सोई ।
लगते ही कैसी भी, थोड़ी सी भी चुप्पी,
आशंका होने लगती है, जाने वो कैसी कैसी।
जी अकुलाने लगता है, ऐसी भी क्या मज़बूरी,
उत्कंठा होने लगती है, कुशल-क्षेम पा लेने की।
सम्बल मिलता रहता है, होती ऐसी पूछाताछी,
फिर एक भरोसा मिलता है, पोढ़ी दुनिया मीतों वाली।

No comments:

Post a Comment