थोड़ा सा लिख लेता हूँ
राकेश तिवारी
ताल किनारे चुप चुप जब कंकडियाँ फेंका करता हूँ,
सुधियों के सागर-तट पर जब लहरें तकता रहता हूँ/
घने वनों के अन्दर जब मैं डेरा डाले रहता हूँ,
खुशियों के सैलाब समेटे छलका-छलका पड़ता हूँ/
खुले गगन के नीचे जब मैं खाट पे लेटा रहता हूँ,
आसमान में सजे हज़ारों जुगनू देखा करता हूँ/
मार बुडुक्की गहरे जल में तल पर तिरता रहता हूँ,
राग लगा कर जब मैं थोड़ा बहका-बहका फिरता हूँ/
तब थोड़ा सा लिख लेता हूँ//
बगियों में जब चारों ओर महुआ जोर गमकता है,
टेसू जब सारे जंगल में अंगारों सा खिलता है/
शाम ढले सूरज पछांह को रंगों से भर देता है,
चन्दा जब हिम-सजी श्रेणियाँ चांदी से ढक देता है/
पसरी घाटी के भीतर जब घना कुहासा लगता है,
सुर्ख लाल फूलों का गुच्छा जब बुरांस पर सजता है/
चकले-चपटे पाहन पर झरने की धुन जब सुनता हूँ,
बँसवारी में उलझ-उलझ चलती बयार में रमता हूँ/
तब थोड़ा सा लिख लेता हूँ//
भाव घनेरे होने पर जब आँखें नम कर लेता हूँ,
दर्द सहा नहि जाता है जब पीड़ा से अकुलाता हूँ/
आधी रात में उठ कर जब सूने में सोचा करता हूँ,
निपट अँधेरे बैठ अकेले उनका सिजदा करता हूँ/
चारों ओर लगी अगियन में जब मैं तपने लगता हूँ,
दुखिया मन की आहें जब मैं अपने अन्दर सुनता हूँ /
भरी रात मैं नदिया में जब किश्ती ले कर चलता हूँ,
श्मशान की सतत आग पर ध्यान गडाए रहता हूँ/
तब थोड़ा सा लिख लेता हूँ//
---------------------
03 January 2011
bahut sunder abhivyakti, sir
ReplyDeletegrand words describing Royal feelings.....
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबुडुक्की ............. वाह वाह क्या शब्द चयन है राकेश जी, बहुत खूब|
ReplyDeleteचकले-चपटे पाहन पर झरने की धुन ...................... ओहोहोहो मान प्रसन्न हो गया|
धन्यवाद। आज आपके सारे कमैंट्स पढ़े। पहले उत्तर न दे पाने के लिए छमा करें।
ReplyDelete