Wednesday, June 5, 2024

सब तय होता है !!

 सब तय होता है !!

जीवन में सब कुछ
तय होता है ।
मानव तन धरने के संग ही,
कुदरत से तय हो जाता है,
नर या नारी, कद काठी, रूप रंग,
जन्मभूमि, भूगोल जलवायु जनित परिवेश,
स्वभाव,फल फूल खान पान परिधान।
हजारों वर्षों से चले आ रहे
दोनों कुल के संस्कार,
रीति रिवाज, धर्म, इतिहास,
सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक पृष्ठभूमि,
बुद्धि विवेक संग साथ।
सब कुछ तय होता है ।
बोली बानी, शिक्षा और व्यक्तित्व विकास,
सब तय होता है,
रुचि, रस, प्रीति प्रेम, मन भाव,
कर्म, लक्ष्य, मान अपमान, पद, मुकाम,
जीत हार, वय, सब तय होता है ।
आप बस जीते जाते हैं
नियत नियति नियंता के अनुरूप ।
सब तय होता है।